क्‍या असफलता जीवन का अंतिम अवसर है

Share Button

पाल लेते हैं तथा अपने आत्‍मविश्‍वास को कमजोर कर बैठते हैं. हम स्‍वयं ही अपने आपको अयोग्‍य घोषित कर देते हैं.

Defeat Never Last Chance – मन में ना पाले शंकायें

मन में तरह तरह की शंकाएं पैदा कर लेते हैं कि मैं तो इस कार्य के योग्‍य ही नहीं हूॅं. मैं इसमे सफल हो ही नहीं सकता. मैंने गलत कार्य का चयन कर लिया है. मेरे भाग्‍य में इस कार्य में सफल होना लिखा ही नहीं है.

इस तरह केे अनेकों विचार हमारे आत्‍मविश्‍वास को कमजाेर बनाते हैं तथा हमें अपनी सफलता से दूर ले जाते हैं. कभी इस तरह के विचारों को जन्‍म मत दीजिए.

सफलता के लिए महत्‍वपूर्ण है आत्‍मविश्‍वासी होना. यदि हमारा आत्‍मविश्‍वास कमजाेर होता है तो हमारी बनी बनाई सफलता भी असफलता में बदल जाती है.

Defeat Never Last Chance – ना कोसें अपने भाग्‍य को

मैंने अक्‍सर कई लोगों  को अपने भाग्‍य को कोसते देखा है. अपनी प्रत्‍येक असफलता के लिए वो एक ही राग अलापते नजर आते हैं कि मेरी तो किस्‍मत ही खराब है. मेरे तो भाग्‍य में किसी भी कार्य में सफल होना लिखा ही नहीं है.

Share Button

भाग्‍य भी उसी का साथ देता है जाेे कर्म… Continued – Page (3)

About S Khatri 28 Articles
Writing Blogs for Motivational, Meditation, Health, Astrology, Yoga, Banking and Social Issues | Yoga & Pranayam Expert | Software Designer |Hobbies - Photography, Harmonica Playing.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*