क्या दें बच्चों को विरासत में

Children-Heritage
Children-Heritage

Children-Heritage – क्या दें बच्चों को विरासत में

आम अवधारणा ये है कि हम बच्चों के लिए बहुत कुछ करके दें। उनके लिए गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेन्स आदि विरासत में दें। हर माता पिता की इच्छा होती है कि जिस प्रकार का जीवन उन्हें बचपन में मिला है वो उससे अच्छा जीवन अपने बच्चों को दें। शायद इसी कारण हर माता-पिता जीवनभर इसी उधेड़बुन में लगे रहते हैं।

अक्सर ये चर्चा भी होती है कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे वो अपने जीवन में एक बेहतरीन इंसान बन सकें।

उपरोक्त दोनों तरह की विचारधाराएँ अपनी-अपनी जगह सही हैं। लेकिन आज की परिस्थितियों पर यदि गंभीरता से विचार किया जाये तो बच्चों को इन सब के स्थान पर … (Continued … 2)

Share Button

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*