जिनके पास फीस भरने को 300 रुपए नहीं थे, उन्हें मिला पद्मश्री

Prof-Jagat-Ram
नेक इरादे

Prof-Jagat-Ram

Prof-Jagat-Ram – आरंभिक जीवन

पिता ध्यानूराम को हल चलाकर खेती करते देख व माँ फुलमू देवी के ममतामयी आँचल की छांव में पले –बढ़े हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के छोटे से गाँव पबियाना के निवासी प्रो. जगत राम एक ऐसी ही शख़्सियत हैं जिनके पास कभी अपनी फीस भरने के लिए 300 रुपए नहीं थे।

वो आज अपनी लगन, अपनी मेहनत, अपने आप पर विश्वास की बदौलत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक अलग पहचान बना चुके हैं।

जब वो वर्ष 1966 में हाइ स्कूल में पहुंचे तो [Continued….2]

Share Button

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*