कैसे दूर करें गलत आदतें अपने किसी प्रिय की?

एक आईने की तरह होते हैं जिसमें वो अपनी भावी तस्वीर देखते हैं।

यदि लड़का है तो वह यथा संभव अपने पिता की नकल करने का पूरा प्रयास करता है और यदि लड़की है तो वह अपनी माता की नकल करने की चेष्टा करती है।

गलत या सही आदतों की सबसे पहली सीढ़ी अपना घर होता है। ज़्यादातर बच्चों में गलत आदतों की शुरुआत अपने घर से ही होती है। उन घरों में कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में माता-पिता का गलत आदतों में सम्मिलित होना देखा गया है।

अगर घर में पिता द्वारा नशे का सेवन किया जाता है या यदा-कदा बाहर किसी उत्सव में, दोस्तों के साथ ये अन्य किसी रूप में नशे का सेवन किया जाता है तो उसका सीधा-सीधा असर संतान पर पड़ता है।  हाँ, अपवाद हर जगह होते हैं।

Leave Bad Habits – पारिवारिक परम्पराएँ भी बन जाती हैं गलत आदत

बहुत से परिवारों मे दीपावली आदि उत्सवों पर जुआ खेलने की एक परंपरा है। किन्तु ऐसे कई परिवारों में उनकी संतानों ने इसे अपनी एक नियमित आदत ही बना डाला।

इसी प्रकार से बहुत से परिवारों में बच्चों में गलत आदतों का समावेश इस कारण से भी हो जाता है जब माता-पिता अपनी संतान की ओर ध्यान ही नहीं देते हैं।

माता-पिता अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं। उन्हें परवाह ही नहीं होती है कि उनकी संतान क्या कर रही है। पीछा छुड़ाने के लिए वो बच्चों की जेबें भरते रहते हैं। उनकी जिदें पूरी करते रहते हैं।

बहुत से लोगों में गलत आदतें… Continued – Page (3)

Share Button
About S Khatri 28 Articles
Writing Blogs for Motivational, Meditation, Health, Astrology, Yoga, Banking and Social Issues | Yoga & Pranayam Expert | Software Designer |Hobbies - Photography, Harmonica Playing.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*