क्यों कहते हो अभी जल्‍दी क्‍या है?

never defer slogan photo picture sanadvice sanadvice.com
Don't Defer

never defer – क्यों  कहते हो अभी जल्‍दी क्‍या है?

जब कभी भी हम अपने लक्ष्‍य का निर्धारण करते हैं तो मन में एक ही आशा, एक ही भाव आता है कि मैं इस लक्ष्‍य में अवश्‍य सफल होउंगा.

किन्‍तु कई बार हम अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त नहीं कर पाते हैं तथा विश्‍लेषण करने पर पता चलता है कि एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण बात है जिसे हमने अनदेखा कर दिया था जिसके कारण हमें सफलता नहीं मिली.

क्‍या है वह मूल कारण जिसने हमें हमारे लक्ष्‍य से दूर कर दिया. क्‍या रहस्‍य है जिसने हमें अपने पथ से भटका दिया.

never defer – असफलता का एक मूल कारण है – टालना

कहने को तो यह बहुत ही साधारण सा शब्‍द प्रतीत होता है किन्‍तु ज्‍यादातर लोग अपने काम को टालते रहते हैं. कोई भी कार्य हो तो अधिकतर लोगों की सोच यही होती है कि अभी समय है, कल कर लेंगे, अभी जल्‍दी क्‍या है. दो दिन बाद कर लेंगे, वगैरह-वगैरह.

बहुत से लोगों को एक बडा रोग होता है कि मैं यह कम आखिर के एक दिन में पूरा कर दूंगा, अभी जल्‍दी क्‍या है.

आपने अक्‍सर देखा भी होगा कि अधिकतर लोग… Continued – Page (2)

Share Button
About S Khatri 28 Articles
Writing Blogs for Motivational, Meditation, Health, Astrology, Yoga, Banking and Social Issues | Yoga & Pranayam Expert | Software Designer |Hobbies - Photography, Harmonica Playing.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*