परिस्थितियाँ सदैव एक समान नहीं रहती

unstable conditions sanadvice sanadvice.com slogan picture photo image
विपरीत परिस्थितियाँ

Unstable Conditions – परिस्थितियाँ सदैव एक समान नहीं रहती

बहुत सी बार हमारे सामने अचानक से कुछ पल ऐसे आ जाते हैं जो हमारे जीवन को अत्यंत कष्ट कारक बना देते हैं। चारों और अंधकार छा जाता है। कुछ सुझाई ही नहीं देता है। ऐसा लगने लग जाता है कि अब हमारे सारे रास्ते बंद हो गए हैं।

मन में बहुत से गलत विचार जन्म लेने लग जाते हैं। निराशा अपना आँचल फैलाती चली जाती है व तेजी से हम उसमें समाते चले जाते हैं। हो सकता है कि ऐसा आपने अपने स्वयं के साथ महसूस किया हो या अपने किसी प्रियजन के साथ होते देखा हो।

Unstable Conditions – विपरीत परिस्थितियों के पाँच साथी 

जब भी किसी के जीवन में विपरीत परिस्थितियाँ आती हैं तो वह अपने पाँच साथी अपने साथ लेकर आती हैं – कमजोर आत्मबल, गलत निर्णय, क्रोध, अनियंत्रित वाणी, असंयमित व्यवहार।

परिस्थितियाँ विपरीत होने पर लोग शीघ्र ही… Continued – Page (2)

Share Button
About S Khatri 28 Articles
Writing Blogs for Motivational, Meditation, Health, Astrology, Yoga, Banking and Social Issues | Yoga & Pranayam Expert | Software Designer |Hobbies - Photography, Harmonica Playing.

2 Comments

  1. Self motivation is the most important aspect. The article is very nice and encouraging . One should have balance between desires and fulfillment . Excessive desires ruin the life. Life is not only to fulfill the worldly things.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*