क्या दें बच्चों को विरासत में

Children-Heritage

सीमित जल का महत्व विरासत में देंगे तो न केवल हम जल के अपव्यय को रोक पाएंगे बल्कि बच्चे भी इस बात को समझते हुए जल को व्यर्थ बर्बाद करने से तो बचेंगे ही, साथ ही भविष्य के लिए जल के और स्रोत कैसे बढ़ाए जाये इस पर भी गंभीर हो सकेंगे।

जब हम बच्चों को प्रकृति के नजदीक ले जाएँगे तो निश्चित रूप से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा। उनमें प्रकृति से प्रेम करने की भावना विकसित होगी।

लगातार कम हो रहे वृक्ष भूमि की आर्द्रता को कम कर रहे हैं। वृक्ष जल स्तर को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाते हैं। इसलिए जब बच्चों में प्रकृति से प्रेम की भावना विकसित होगी तो वो वृक्षों का महत्व समझ पाएंगे और न केवल खुद अच्छा जीवन जी पाएंगे बल्कि अपनी अगली पीढ़ी के हित की भी रक्षा कर पाएंगे।

इसलिए बच्चों को …(Continued … 8)

Share Button

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*