क्या दें बच्चों को विरासत में

Children-Heritage

विरासत में गाड़ी, बंगला बैंक बैलेन्स कुछ दो या न दो पर उनको प्रकृति से प्रेम करने की विरासत जरूर दो, उनको विरासत में जल दो, उनको विरासत में हरियाली दो, उनको विरासत में शुद्ध हवा दो तभी वो गर्व से कह सकेंगे कि हमारे पूर्वजों ने विरासत में हमें जीवन दिया।

यदि आप एक माँ हैं तो इस Mother’s Day पर संकल्प लीजिये कि आप अपने बच्चे को विरासत में प्रकृति से प्यार करना जरूर सिखाएँगी। 

विनम्र प्रार्थना – इस लेख के बारें में अपने विचार प्रत्येक पेज के नीचे बने हुए कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें ताकि अधिक से अधिक लोग आपके विचार पढ़ सकें व उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। अपने विचार या अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें ताकि हमारा मार्गदर्शन हो सके।

जैसा कि हमारा मूल वाक्य (टेग लाइन) है – अपने विचारों को बांटिये जिससे कि हम इसके माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सकें, इस लेख को अधिक से अधिक लाइक करें, अधिक से अधिक लोगों में शेयर करो क्योंकि किसी न किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत है.

यदि आप चाहते हैं कि मेरे लेख आप तक सीधे पहुँच सकें तो कृपया नीचे बने Like बटन पर Click जरूर करें.

इसके अतिरिक्त समय-समय पर हमारे Latest Articles व अन्य विडियो की जानकारी के लिए साइड में दिये गए Subscribe For News Letter को भर कर भेज सकते हैं। 

Share Button

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*