क्या दें बच्चों को विरासत में

Children-Heritage

विटामिन डी की कमी एक गंभीर समस्या के रूप में जन्म लेने लगी है जो वास्तव में एक चिंता का विषय है।

Children-Heritage – एक कड़वा सच

ये एक कड़वी बात है किन्तु सत्य है कि यदि हमने आज बच्चों के लिए विरासत में जल नहीं छोड़ा तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कोसेगी कि हम इस धन का क्या करें, इन गाड़ी बंगलों का क्या क्या करे, जब हमारे पास पीने को जल नहीं है। जीने के लिए जल नहीं है।

वो कहेंगे कि हमारे पूर्वज कैसे थे जिन्होने इतना भी नहीं सोचा कि यदि भविष्य में जल नहीं होगा तो हमारी संतान जीएगी कैसे।

यदि हमने अपने बच्चों को प्रकृति से दूर रखा तो हमारी आने वाली पीढ़ियाँ किसी न किसी गंभीर रोग से पीड़ित होंगी और हमें कोसेगी कि हम इस गेज़ट्स का क्या करें जब हम शारीरिक रूप से स्वथ्य ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उनमें तनाव पैदा होना स्वाभाविक है। तनाव मुक्त कैसे रहें – एक बार जरूरु देखिये ये विडियो। 

Children-Heritage – बच्चों में प्रकृति से प्रेम जरूरी

बच्चों में प्रकृति से प्रेम इन सब में कमी लाने में विशेष भूमिका निभाता है।

जब हम बच्चों को …(Contnued …7)

Share Button

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*