क्या करें यदि ब्लड प्रेशर (बीपी) की शिकायत हो?

  • अधिक कसरत के रूप में योग, साइकल चलाना आदि कर सकते हैं किन्तु अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार।

Blood Pressure Problem – उच्च व निम्न रक्तचाप के लिए सामान्य ध्यान देने योग्य बातें

  • अधिक परिश्रम करें।
  • नींद पूरी लें।
  • संतुलित व पौष्टिक भोजन करें।
  • नियमित रूप से व्यायाम (अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार) व प्राणायाम (योग्य व अनुभवी योग शिक्षक की मदद से) करें।
  • अपने रक्तचाप की नियमित रूप से जांच करवाते रहें।
  • थकान महसूस होने, कमजोरी होने पर, चक्कर आने पर बिना किसी विलंब के विश्राम करें।

अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात… Continuted – Page (7)

Share Button
About S Khatri 28 Articles
Writing Blogs for Motivational, Meditation, Health, Astrology, Yoga, Banking and Social Issues | Yoga & Pranayam Expert | Software Designer |Hobbies - Photography, Harmonica Playing.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*